Saturday, June 2, 2007

परीक्षा में फेल छात्र ने आत्महत्या की

गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र : इंटर की परीक्षा में फेल छात्र ने बृहस्पतिवार को ट्रेन से कट कर जान दे दी। मृतक की शिनाख्त के लिए सिहानी गेट थाने की पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा एक छात्र सहित तीन लोगों की अलग-अलग हादसों में मौत हो गई। करहैड़ा निवासी ब्रज मोहन शर्मा का पुत्र चंद्र मोहन मुकुंद लाल इंटर कालेज में इंटर का छात्र था। बृहस्पतिवार को वह अपने छोटे भाई के साथ परीक्षा का परिणाम देखने घर से निकला था। साइबर कैफे पर परिणाम देखने के बाद उसने छोटे भाई को यह कह कर घर वापस भेज दिया कि उसका परिणाम नहीं आया है। भाई के घर पहुंच जाने के बाद भी जब चंद्र मोहन घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन देर रात तक उसकी तलाश करते रहे। सिहानी गेट थाने की पुलिस को बृहस्पतिवार की रात को मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र व सेक्टर तेईस के रेलवे फाटक के बीच किसी युवक के रेल की चपेट में आकर मरने की खबर मिली थी। मृतक की तलाशी में जेब से इंटर की एक मार्क शीट मिली। जिस पर रोल नम्बर व नाम तो लिखा था लेकिन स्कूल का नाम या पता नहीं था। मार्क शीट पर चंद्र मोहन शर्मा नाम दर्ज था। थाना प्रभारी योगेश पाठक का कहना है कि मृतक की जेब से मिली मार्क शीट से इस बात की पुष्टि हो गई कि परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर ही छात्र ने आत्महत्या की है। शुक्रवार को पुलिस ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से सम्पर्क कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए। इसके बाद पता चला कि चंद्र मोहन सेठ मुकुंद लाल स्कूल का छात्र था। दोपहर बाद पुलिस ने चंद्र मोहन के परिजनों को बुलाकर उसकी विधिवत शिनाख्त कर शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा विजयनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मोटर साइकिल सवार विनीत चौधरी की भी ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। विनीत मसूरी थाना क्षेत्र के गांव चितौड़ी निवासी फूल सिंह का पुत्र था। बृहस्पतिवार को उसका इंटर का परीक्षाफल आया था। मसूरी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मोहम्मद यूसुफ नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वह एक ट्रक में सवार हो कर जा रहा था। गालंद के पास सड़क पर खड़े वाहन से ट्रक के टकरा जाने से उसकी जान चली गई। कविनगर थाना क्षेत्र के राज नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर में बल्ली लगने से घायल सीता नाम की महिला की मौत हो गई। [Friday, June 01, 2007 10:17:17 PM (IST) ]

No comments: