Sunday, June 10, 2007

बसपा कार्यकर्ता को अगवा करने का प्रयास

साहिबाबाद। वसुंधरा में रविवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने बसपा कार्यकर्ता को अगवा करने का प्रयास किया लेकिन लोगों की हिम्मत के आगे वे कामयाब न हो सके और एक कार छोड़ फरार हो गये। बदमाशों में एक होमगार्ड की वर्दी में था। इंदिरापुरम थाने में घटना की तहरीर दी गई है। धनंजय कुमार निवासी ए-608 हिमालय अपार्टमेंट, वसुंधरा सेक्टर-पांच में रहता है। वह बसपा जिला इकाई से जुड़ा है व एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में पार्टनर भी है। धनंजय ने डेढ़ साल पूर्व रामप्रस्थ निवासी वसीम रजा को 8 लाख 75 हजार रुपये डासना के आध्यात्मिकनगर स्थित 400 वर्गगज प्लॉट खरीदने में दिये थे। आरोप है कि कब्जा देने से वसीम लगातार धनंजय को टरका रहा था। वसीम खुद को दिल्ली के एक विधायक का भतीजा बताता है। इसे लेकर दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी भी हुई, जिसे महीम नाम के प्रॉपर्टी डीलर ने सुलझा दिया था। रविवार दोपहर धनंजय के भाई संजय के मोबाइल पर कॉल आयी कि वसीम धनंजय से मिलना चाहता है। करीब एक बजे दो कारों में सवार होकर आधा दर्जन बदमाश आये। वसीम व महीम दोनों अलग-अलग कार में थे। अपार्टमेंट के गेट के पास काफी देर तक संजय, धनंजय व वसीम के बीच बातचीत होती रही। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। तभी एक बदमाश ने रिवॉल्वर धनंजय की कनपटी पर लगा दी और उसे घसीटते हुए पास खड़ी कार में ले जाने की कोशिश की। एक अन्य बदमाश ने भी रिवॉल्वर तानकर धमकाने की कोशिश की। ऐसा होते देख संजय ने शोर मचा दिया। वहीं, दोनों पक्षों के बीच अपार्टमेंट के गेट पर काफी देर से चल रहे विवाद को देखकर कुछ लोग एकत्र हो गए थे। लिहाजा लोगों ने भी शोर मचाया और बदमाशों से उलझ गए। लोगों की हिम्मत को देख बदमाशों ने धनंजय को धकेल दिया और सभी एक ही कार में सवार होकर फरार हो गये। धनंजय ने आरोप लगाया कि सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ढाई हजार का इनामी बदमाश धरा

गाजियाबाद। सिहानी गेट पुलिस ने व्यवसायी के घर लूट का प्रयास करनेवाले ढाई हजार के इनामी बदमाश बलराज उर्फ गुलशन को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल दो अन्य बदमाशों को मेरठ पुलिस मुठभेड़ में मार चुकी है। वारदात में शामिल चौथा बदमाश तिहाड़ जेल में है बंद। सिहानी गेट थाना प्रभारी योगेश पाठक ने बताया कि होली के दिन चार मार्च को हथियारबंद चार बदमाश लोहिया नगर निवासी चौधरी जगवीर सिंह के मकान में वारदात की नीयत से घुसे थे। जगवीर सिंह व परिजनों के विरोध पर बदमाशों को भागना पड़ा था। बदमाशों के हमले में जगवीर सिंह, उनका भाई ओमवीर, मां रामकली देवी व बेटी प्रियंका घायल हो गई थी। तीन माह से पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी थी। लेकिन, कोई सूत्र हाथ नहीं लगा। पुलिस को यह पता चला कि हाथापाई में एक बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गया था। जिसे बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठाकर मेरठ रोड की ओर भागे थे। जिस मोटरसाइकिल पर बदमाश भागे थे, वह सामान्य से अधिक आवाज करती थी। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश को गोली लगने की बात पुलिस को पहले नहीं बतायी गयी थी। वारदात की नये सिरे से पड़ताल करते हुए सिहानी गांव में पूछताछ की गयी तो कुछ लोगों ने बताया कि तेज आवाज करने वाली मोटरसाइकिल कुछ दिन पहले गांव के ही बलराज उर्फ गुलशन के पास देखी गई थी। बलराज के पास कुछ संदिग्धों का आना-जाना भी है। फिर क्या था, पुलिस ने बलराज की तलाश तेज कर दी। पड़ताल में खुलासा हुआ कि बलराज मूलरूप से मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर लूट के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित है। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि बलराज नंदग्राम इलाके में घूम रहा है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए। बलराज ने खुलासा किया कि घटना में उसके साथ राजेश कुशवाह, अंकित चौधरी उर्फ अमित व सुधीर चौहान भी शामिल थे। नौ मार्च को कंकरखेड़ा पुलिस, मेरठ के साथ हुई मुठभेड़ में अंकित चौधरी व सुधीर चौहान मारे जा चुके हैं। राजेश कुशवाह इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में है। बलराज ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें इस बात की भनक लगी थी कि जगबीर सिंह ने अपनी बस का सौदा किया है। दो लाख रुपये घर में ही रखे हैं। इसी रकम को लूटने के लिए उन्होंने लूट की योजना तैयार की थी।

जीडीए पर ड्रा में धांधली करने का आरोप

इंद्रप्रस्थ आवासीय भूखंड योजना के ड्रा के दौरान सफल आवेदकों के रूप में अमीता, रंजना, नरोत्तम, बाल किशन को घोषित किया गया, जबकि उनके स्थान पर गुपचुप तरीके से किसी अन्य को प्लाट आवंटित कर दिए गए। इस तरह का खुलासा नगर निगम के पार्षद राजेंद्र त्यागी ने रविवार को स्थानीय आरडीसी कालोनी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में किया। उन्होंने ड्रा के दौरान तैयार कराई गई वीडियोग्राफी की कैसेट भी संवाददाता सम्मेलन में वितरित की। उन्होंने आरोप लगाते हुए खुलासा किया कि 17 फरवरी 2007 को 59 प्लाटों के आवंटन में से 28 प्रकरणों में हेराफेरी किए जाने के संबंधित दस्तावेज उनके पास उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अब तमाम उन सफल आवेदकों से संपर्क किए जाने की मुहिम छेड़ी जाएगी जिनके स्थान पर दूसरे को प्लाट दिया गया। वर्तमान जीडीए सचिव राजकुमार सचान बताते हैं कि यह मामला गंभीर है। इससे संबंधित तथ्यों की जानकारी एकत्र करके पड़ताल कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों या कर्मचारियों के खिलाफ शासन से कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। श्री त्यागी ने कहा कि फरवरी माह में जीडीए के किए इंद्रप्रस्थ कालोनी के 112,120 व 162 एवं 200 वर्ग मीटर के भूखंड के ड्रा की पड़ताल होती है तो इस तरह के 50 से अधिक मामलों का खुलासा होगा। उन्होंने पूरे प्रकरण से संबंधित वीडियो कैसेट एवं दस्तावेज मुख्य मंत्री, मुख्य सचिव एवं एवं आवास सचिव के अलावा जीडीए उपाध्यक्ष एस.के.द्विवेदी, सचिव राजकुमार सचान को भी भेजी है। उन्होंने खुलासा किया कि जीडीए ने इंद्रप्रस्थ के 112, 120 वर्ग मीटर साइज के भूखंडों का ड्रा 9 फरवरी को इसी साल रखा था। ड्रा के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वीडियो-ग्राफी कराने की मांग की गई थी। इसके बाद भी ड्रा की वीडियोग्राफी नहीं कराई गई। श्री त्यागी ने कहा कि 13 फरवरी को 162 वर्ग मीटर साइज के भूखंडों का ड्रा हुआ था। इस दौरान प्रक्रिया को लेकर आपत्ति जताए जाने पर आवेदक के साथ न सिर्फ अभद्रता की गई, बल्कि आवेदक को थाना सिहानी गेट पुलिस के हवाले कर दिया गया था। कुछ प्लाट ड्रा के दौरान रोक लिए गए थे। उन्होंने कहा कि 17 फरवरी को 200 वर्ग मीटर साइज के कुल 59 प्लाटों का ड्रा होना था। 162 वर्ग मीटर साइज के प्लाटों के ड्रा का किसी तरह का कार्यक्रम नहीं था। इसके बाद भी गुपचुप तरीके से 162 वर्ग मीटर के 13 प्लाटों का ड्रा किया गया। इसका प्रमाण जीडीए की तरफ से समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन है। श्री त्यागी ने कहा कि नियमत: सफल आवेदकों की सूची ड्रा के कुछ घंटे के बाद अथवा ठीक अगले दिवस नोटिस बोर्ड के अतिरिक्त समाचार पत्रों के माध्यम से जारी होनी चाहिए थी, लेकिन जीडीए ने तीन माह बाद 22 मई को सफल आवेदकों की सूची जारी की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह तमाम खेल व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि 200 वर्ग मीटर साइज के प्लाट आवंटन के एवज में सात एवं 162 वर्ग मीटर का प्लाट आवंटन किए जाने के बदले पांच लाख रुपये की रिश्वत ली गई। उन्होंने कहा कि ड्रा के बाद 28 सफल आवेदकों के स्थान दूसरे लोगों को प्लाट दिए जाने के तथ्य उनके पास उपलब्ध है। उन्होंने सवाल किया कि जब 17 फरवरी में सिर्फ 200 वर्ग मीटर साइज के प्लाटों का ड्रा होना था, ऐसे में इसी दिवस 162 वर्ग मीटर साइज के प्लाटों का किस आधार पर ड्रा रखा गया?

दो वाहन चोर पकड़े, पांच मोटरसाइकिल बरामद

साहिबाबाद, जासंकें : पुलिस ने रविवार को शालीमार गार्डन में अस्सी फुटा रोड से वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की पांच मोटर साइकिल बरामद की है। साहिबाबाद पुलिस रविवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे शालीमार गार्डन में अस्सी फुटा रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी दिल्ली की तरफ से दो मोटर साइकिलों पर आ रहे युवक वाहन चेकिंग को देखकर वापस मुड़कर जाने लगे। शक होने पर पुलिस ने दोनों युवकों को पीछा करके गिरफ्तार कर लिया। जांच में दोनों के पास चोरी की मोटर साइकिल निकली। दोनों एक वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। अभियुक्त मुहम्मद सलीम निवासी नई सीमापुरी दिल्ली व सौभी निवासी मुरादाबाद हैं। साहिबाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि अभियुक्त वाहन चुराकर उनके फर्जी कागजात बनाकर अन्य जगह बेच देते थे।

वर्तमान में जल संरक्षण आवश्यक : डीएम

जिलाधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मानव जाति के बने रहने के लिए जल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तेजी से बढ़ रहे औद्योगिकीकरण से जल प्रदूषित हो रहा है वहीं दूसरी तरफ वातावरण गर्म होने के कारण बरसात भी कम हो रही है। यदि आज ही शहर से लेकर गांव तक जल संरक्षण अभियान नहीं चलाया गया तो भविष्य अंधकारमय हो सकता है। श्री शुक्ला भूगर्भ जल दिवस पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद जिला गंगा-जमुना के मध्य में होने, नहरों के बावजूद जमीरी पानी का स्तर लगातार गिर रहा है। इससे स्थिति गंभीर हो रही है। जिले की सामान्य वर्षा 648.65 मिमी तथा बगैर मानसून की वर्षा 105.20 मिमी वार्षिक है। जिले में कुल 98154.45 हे.मी भूगर्भ जल उपलब्ध है जिसमें से 71903.36 हे.मी. भूजल का सिंचाई के लिए दोहन होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि घरेलू और औद्योगिक उपयोग के लिए 25 वर्ष बाद 50128.68 हे.मी. भूजल की आवश्यकता होगी जबकि वर्तमान आवश्यकता 30808.29 हे.मी. है। 25 वर्ष बाद कुल 26251.09 हे.मी. जल सिंचाई के लिए मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के आठ ब्लाकों में से लोनी व हापुड़ अभी सेमीक्रिटिकल स्थिति में हैं, जबकि शेष छह सुरक्षित स्थिति में हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोनी व रजापुर में प्रति वर्ष 10 से 20 सेमी भूजल में गिरावट आ रही है। अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि जिले में सभी हैंडपंपों के सोख्ते बनाए जाएं, नहरों के आसपास के तालाबों को भरा जाए, सरकारी और गैर सरकारी 200 वर्ग मीटर वाले भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जाएं। इसका उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाए। उन्होंने जीडीए व नगर निगम को इस संबंध में अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। जिला विकास अधिकारी वाई.एन. उपाध्याय ने कहा कि जिले के सभी 1428 तालाबों का संरक्षण व पुनरुद्धार किया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी वी.बी. सिंह ने बताया कि प्रधानों की तीन दिवसीय गोष्ठी में जल संरक्षण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गोष्ठी में क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी के साथ ही जल निगम, लोनिवि, विद्युत विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है यज्ञ : अक्षयानंद

कथा व्यास अक्षयानंद महाराज ने यज्ञ की महत्ता को बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में यज्ञ की बहुत महत्ता है। यज्ञ त्यागवृत्ति को प्रोत्साहित करता है और परोपकार की भावना को जगाता है। श्री नारायण भक्ति ज्ञान सत्संग मंडल के तत्वाधान में इंदिरापुरम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का रविवार को समापन हो गया। कथा के समापन पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथा व्यास ने कहा कि यज्ञ करने से मनुष्य के जीवन में सुचिता और पवित्रता आती है। इसी तथ्य को समझकर ही ऋषि मुनियों ने प्राचीन काल से यज्ञ संस्कृति को प्रवर्तित और संवर्धित किया। कथा व्यास ने कहा कि यज्ञ हमारी भारतीय संस्कृति, धर्म एवं कर्मकांड का अभिन्न अंग है। कथा समापन के अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर दिवाकर मिश्रा, अनिल तिवारी, हेमंत वाजपेयी, सुनीता नागपाल, अनीता भारद्वाज, विश्वनाथ त्रिपाठी, बी.आर.यादव, अजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।

बसपा कार्यकर्ता को अगवा करने का प्रयास

साहिबाबाद, जागरण संवाद केंद्र : वसुंधरा में रविवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने बसपा कार्यकर्ता को अगवा करने का प्रयास किया। लेकिन, लोगों की हिम्मत के आगे वे कामयाब नहीं हो सके और एक कार छोड़ फरार हो गए। बदमाशों में एक होमगार्ड की वर्दी में था। इंदिरापुरम थाने में घटना की तहरीर दी गई है। घटनाक्रम के अनुसार धनंजय कुमार निवासी ए-608 हिमालय अपार्टमेंट, वसुंधरा सेक्टर-पांच में रहता है। वह बसपा की जिला इकाई से जुड़ा है। वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में पार्टनर भी है। धनंजय ने डेढ़ साल पूर्व रामप्रस्थ निवासी वसीम रजा को 8 लाख 75 हजार रुपये डासना के आध्यात्मिक नगर स्थित 400 वर्ग गज के प्लाट के खरीदने के एवज में दिए थे। लेकिन, आरोप है कि प्लाट पर कब्जा देने के नाम पर वसीम लगातार धनंजय को टरकाता आ रहा था। वसीम खुद को दिल्ली के एक विधायक का भतीजा बताता है। लंबे समय से आ रहे इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी भी हुई। जिसे महीम नाम के प्रापर्टी डीलर ने सुलझा दिया था। रविवार दोपहर धनंजय के भाई संजय के मोबाइल पर फोन आया कि वसीम धनंजय से मिलना चाहता है। करीब एक बजे दो कारों में सवार होकर आधा दर्जन बदमाश आए। बदमाशों में एक होमगार्ड की वर्दी में था। वसीम व महीम दोनों अलग-अलग कार में थे। अपार्टमेंट के गेट के पास काफी देर तक संजय, धनंजय व वसीम के बीच बातचीत होती रही। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। तभी एक बदमाश ने रिवाल्वर धनंजय के कनपटी पर लगा दी और उसे घसीटते हुए पास खड़ी कार में ले जाने की कोशिश की। जबकि, एक अन्य बदमाश ने भी रिवाल्वर तानकर धमकाने की कोशिश की। ऐसा होते देख संजय ने शोर मचा दिया। वहीं, दोनों पक्षों के बीच अपार्टमेंट के गेट पर काफी देर से चल रहे विवाद को देखकर कुछ लोग एकत्र हो गए थे। लिहाजा लोगों ने भी शोर मचाया और बदमाशों से उलझ गए। लोगों की हिम्मत को देख बदमाशों ने धनंजय को धकेल दिया और सभी एक ही कार में सवार होकर फरार हो गए। धनंजय ने आरोप लगाया कि सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, वसीम पर आरोप है कि उसने प्रभाकर नरोत्तम नारायण, शिव कुमार दत्ता व राहुल से करीब 13 लाख रुपये अलग-अलग जगहों पर प्लाट दिलाने के लिए ले रखे हैं। लेकिन, अभी तक उसने किसी को प्लाट नहीं दिलाया है।