Saturday, June 2, 2007

गाजियाबाद में भी हिंसक हुआ गुर्जरों का प्रदर्शन

गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र : राजस्थान में भड़की आरक्षण की आग अब गाजियाबाद को भी प्रभावित करने लगी है। गुर्जर समाज के लोगों ने शुक्रवार को मोदीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का पुतला फूंका। गाजियाबाद में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने व गुर्जर समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की गई। भारतीय गुर्जर परिषद व अखिल भारतीय गुर्जर परिषद से जुड़े लोगों ने नगर मजिस्ट्रेट आरके सिंह को दिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में गुर्जरों की मांगें अविलंब माने जाने की मांग की। कांग्रेस नेता अजय चौधरी व छात्र नेता यतेन्द्र सिंह नागर ने कहा कि मांगें नहीं माने जाने पर गुर्जर समाज के लोग राजस्थान कूच करेंगे व पश्चिमी यूपी में भी आंदोलन तेज करेगे। साहिबाबाद : गुर्जर समाज के लोगों ने शुक्रवार को भौपुरा तिराहे पर जमकर हंगामा कर डीटीसी की दो बसों समेत आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ कर बसों में आग लगाने की कोशिश की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को किसी तरह काबू में किया। प्रदर्शनकारियों ने वसुंधरा राजे का पुतला फूंका व एसपी सिटी विजय भूषण को राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। स्थानीय लोगों ने लोनी की टीला कोठी पर भी जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया। यूपी गेट व महाराजपुर बार्डर पर भी जाम लगाने का प्रयास किया गया। करीब एक घंटे तक लगे जाम से लोनी-गाजियाबाद व वजीराबाद मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से ठप रही। उधर, गुर्जर एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर मावी व छात्र नेता नंद किशोर गुर्जर के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की सुबह टीला कोठी पर जाम लगा दिया। वहीं, देर शाम एसपी सिटी विजय भूषण ने कहा कि तोड़फोड़ करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मोदीनगर : क्षेत्र के गुर्जर बहुल गांवों के लोगों ने सीकरी चुंगी पर प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न रास्तों से आ रहे गुर्जर समाज के लोगों को पुलिस ने कई स्थानों पर रोक दिया, जिस पर पुलिस अधिकारियों व समुदाय के नेताओं के बीच जमकर कहासुनी हुई। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। राजस्थान में गुर्जरों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग करने की मांग को लेकर इस समाज के लोग कई दिन से आंदोलन कर रहे हैं। [Friday, June 01, 2007 11:17:44 PM (IST) ]

No comments: