Saturday, June 2, 2007

गाजियाबाद अर्बन को आपरेटिव बैंक के चुनाव निरस्त

गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र : गाजियाबाद अर्बन को-आपरेटिव बैंक के चुनाव अंतिम समय पर निरस्त करने से बैंक के सदस्यों में खासा रोष है। उनका आरोप है कि चुनाव स्थगित करवाने में पूर्व सचिव आरडी शर्मा की साजिश है। इसके साथ ही सदस्यों ने प्रशासन की गुटबाजी की आशंका को भी निर्मूल बताया है। शुक्रवार को बैंक की प्रबंधन कमेटी का चुनाव होना था। इससे पहले प्रशासन द्वारा 16 मई को सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों का चुनाव करवाया जा चुका था। डिप्टी कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी बच्चू सिंह की ओर से शुक्रवार को होने वाले सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों व 18 व 19 जून को होने वाले चुनावों को निरस्त करने का आदेश दिया गया है। अपने आदेश में बच्चू सिंह ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिलाधिकारी की आख्या के बाद ही चुनाव स्थगित किया गया है। प्रशासन के इस निर्णय के खिलाफ खातेदारों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य विकास अधिकारी चंद्रकांत से मिला। प्रतिनिधि मंडल के अनुसार घोटाला उजागर होने के बाद से रिजर्व बैंक ने बैंक में जमा-निकासी पर रोक लगा दी है। जिसकी वजह से चुनाव पर होने वाला खर्च खातेदारों को ही वहन करना पड़ता है। प्रतिनिधि मंडल का कहना था कि चुनाव में किसी भी बाहरी व्यक्ति का दखल नहीं है और न ही कोई विरोधी गुट है। जो किसी भी तरह चुनाव को प्रभावित कर सके। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार सीडीओ ने चुनाव प्रक्रिया बहाली का आश्वासन दिया है।[Friday, June 01, 2007 11:17:36 PM (IST) ]

No comments: