Sunday, June 10, 2007

बसपा कार्यकर्ता को अगवा करने का प्रयास

साहिबाबाद। वसुंधरा में रविवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने बसपा कार्यकर्ता को अगवा करने का प्रयास किया लेकिन लोगों की हिम्मत के आगे वे कामयाब न हो सके और एक कार छोड़ फरार हो गये। बदमाशों में एक होमगार्ड की वर्दी में था। इंदिरापुरम थाने में घटना की तहरीर दी गई है। धनंजय कुमार निवासी ए-608 हिमालय अपार्टमेंट, वसुंधरा सेक्टर-पांच में रहता है। वह बसपा जिला इकाई से जुड़ा है व एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में पार्टनर भी है। धनंजय ने डेढ़ साल पूर्व रामप्रस्थ निवासी वसीम रजा को 8 लाख 75 हजार रुपये डासना के आध्यात्मिकनगर स्थित 400 वर्गगज प्लॉट खरीदने में दिये थे। आरोप है कि कब्जा देने से वसीम लगातार धनंजय को टरका रहा था। वसीम खुद को दिल्ली के एक विधायक का भतीजा बताता है। इसे लेकर दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी भी हुई, जिसे महीम नाम के प्रॉपर्टी डीलर ने सुलझा दिया था। रविवार दोपहर धनंजय के भाई संजय के मोबाइल पर कॉल आयी कि वसीम धनंजय से मिलना चाहता है। करीब एक बजे दो कारों में सवार होकर आधा दर्जन बदमाश आये। वसीम व महीम दोनों अलग-अलग कार में थे। अपार्टमेंट के गेट के पास काफी देर तक संजय, धनंजय व वसीम के बीच बातचीत होती रही। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। तभी एक बदमाश ने रिवॉल्वर धनंजय की कनपटी पर लगा दी और उसे घसीटते हुए पास खड़ी कार में ले जाने की कोशिश की। एक अन्य बदमाश ने भी रिवॉल्वर तानकर धमकाने की कोशिश की। ऐसा होते देख संजय ने शोर मचा दिया। वहीं, दोनों पक्षों के बीच अपार्टमेंट के गेट पर काफी देर से चल रहे विवाद को देखकर कुछ लोग एकत्र हो गए थे। लिहाजा लोगों ने भी शोर मचाया और बदमाशों से उलझ गए। लोगों की हिम्मत को देख बदमाशों ने धनंजय को धकेल दिया और सभी एक ही कार में सवार होकर फरार हो गये। धनंजय ने आरोप लगाया कि सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ढाई हजार का इनामी बदमाश धरा

गाजियाबाद। सिहानी गेट पुलिस ने व्यवसायी के घर लूट का प्रयास करनेवाले ढाई हजार के इनामी बदमाश बलराज उर्फ गुलशन को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल दो अन्य बदमाशों को मेरठ पुलिस मुठभेड़ में मार चुकी है। वारदात में शामिल चौथा बदमाश तिहाड़ जेल में है बंद। सिहानी गेट थाना प्रभारी योगेश पाठक ने बताया कि होली के दिन चार मार्च को हथियारबंद चार बदमाश लोहिया नगर निवासी चौधरी जगवीर सिंह के मकान में वारदात की नीयत से घुसे थे। जगवीर सिंह व परिजनों के विरोध पर बदमाशों को भागना पड़ा था। बदमाशों के हमले में जगवीर सिंह, उनका भाई ओमवीर, मां रामकली देवी व बेटी प्रियंका घायल हो गई थी। तीन माह से पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी थी। लेकिन, कोई सूत्र हाथ नहीं लगा। पुलिस को यह पता चला कि हाथापाई में एक बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गया था। जिसे बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठाकर मेरठ रोड की ओर भागे थे। जिस मोटरसाइकिल पर बदमाश भागे थे, वह सामान्य से अधिक आवाज करती थी। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश को गोली लगने की बात पुलिस को पहले नहीं बतायी गयी थी। वारदात की नये सिरे से पड़ताल करते हुए सिहानी गांव में पूछताछ की गयी तो कुछ लोगों ने बताया कि तेज आवाज करने वाली मोटरसाइकिल कुछ दिन पहले गांव के ही बलराज उर्फ गुलशन के पास देखी गई थी। बलराज के पास कुछ संदिग्धों का आना-जाना भी है। फिर क्या था, पुलिस ने बलराज की तलाश तेज कर दी। पड़ताल में खुलासा हुआ कि बलराज मूलरूप से मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर लूट के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित है। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि बलराज नंदग्राम इलाके में घूम रहा है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए। बलराज ने खुलासा किया कि घटना में उसके साथ राजेश कुशवाह, अंकित चौधरी उर्फ अमित व सुधीर चौहान भी शामिल थे। नौ मार्च को कंकरखेड़ा पुलिस, मेरठ के साथ हुई मुठभेड़ में अंकित चौधरी व सुधीर चौहान मारे जा चुके हैं। राजेश कुशवाह इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में है। बलराज ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें इस बात की भनक लगी थी कि जगबीर सिंह ने अपनी बस का सौदा किया है। दो लाख रुपये घर में ही रखे हैं। इसी रकम को लूटने के लिए उन्होंने लूट की योजना तैयार की थी।

जीडीए पर ड्रा में धांधली करने का आरोप

इंद्रप्रस्थ आवासीय भूखंड योजना के ड्रा के दौरान सफल आवेदकों के रूप में अमीता, रंजना, नरोत्तम, बाल किशन को घोषित किया गया, जबकि उनके स्थान पर गुपचुप तरीके से किसी अन्य को प्लाट आवंटित कर दिए गए। इस तरह का खुलासा नगर निगम के पार्षद राजेंद्र त्यागी ने रविवार को स्थानीय आरडीसी कालोनी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में किया। उन्होंने ड्रा के दौरान तैयार कराई गई वीडियोग्राफी की कैसेट भी संवाददाता सम्मेलन में वितरित की। उन्होंने आरोप लगाते हुए खुलासा किया कि 17 फरवरी 2007 को 59 प्लाटों के आवंटन में से 28 प्रकरणों में हेराफेरी किए जाने के संबंधित दस्तावेज उनके पास उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अब तमाम उन सफल आवेदकों से संपर्क किए जाने की मुहिम छेड़ी जाएगी जिनके स्थान पर दूसरे को प्लाट दिया गया। वर्तमान जीडीए सचिव राजकुमार सचान बताते हैं कि यह मामला गंभीर है। इससे संबंधित तथ्यों की जानकारी एकत्र करके पड़ताल कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों या कर्मचारियों के खिलाफ शासन से कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। श्री त्यागी ने कहा कि फरवरी माह में जीडीए के किए इंद्रप्रस्थ कालोनी के 112,120 व 162 एवं 200 वर्ग मीटर के भूखंड के ड्रा की पड़ताल होती है तो इस तरह के 50 से अधिक मामलों का खुलासा होगा। उन्होंने पूरे प्रकरण से संबंधित वीडियो कैसेट एवं दस्तावेज मुख्य मंत्री, मुख्य सचिव एवं एवं आवास सचिव के अलावा जीडीए उपाध्यक्ष एस.के.द्विवेदी, सचिव राजकुमार सचान को भी भेजी है। उन्होंने खुलासा किया कि जीडीए ने इंद्रप्रस्थ के 112, 120 वर्ग मीटर साइज के भूखंडों का ड्रा 9 फरवरी को इसी साल रखा था। ड्रा के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वीडियो-ग्राफी कराने की मांग की गई थी। इसके बाद भी ड्रा की वीडियोग्राफी नहीं कराई गई। श्री त्यागी ने कहा कि 13 फरवरी को 162 वर्ग मीटर साइज के भूखंडों का ड्रा हुआ था। इस दौरान प्रक्रिया को लेकर आपत्ति जताए जाने पर आवेदक के साथ न सिर्फ अभद्रता की गई, बल्कि आवेदक को थाना सिहानी गेट पुलिस के हवाले कर दिया गया था। कुछ प्लाट ड्रा के दौरान रोक लिए गए थे। उन्होंने कहा कि 17 फरवरी को 200 वर्ग मीटर साइज के कुल 59 प्लाटों का ड्रा होना था। 162 वर्ग मीटर साइज के प्लाटों के ड्रा का किसी तरह का कार्यक्रम नहीं था। इसके बाद भी गुपचुप तरीके से 162 वर्ग मीटर के 13 प्लाटों का ड्रा किया गया। इसका प्रमाण जीडीए की तरफ से समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन है। श्री त्यागी ने कहा कि नियमत: सफल आवेदकों की सूची ड्रा के कुछ घंटे के बाद अथवा ठीक अगले दिवस नोटिस बोर्ड के अतिरिक्त समाचार पत्रों के माध्यम से जारी होनी चाहिए थी, लेकिन जीडीए ने तीन माह बाद 22 मई को सफल आवेदकों की सूची जारी की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह तमाम खेल व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि 200 वर्ग मीटर साइज के प्लाट आवंटन के एवज में सात एवं 162 वर्ग मीटर का प्लाट आवंटन किए जाने के बदले पांच लाख रुपये की रिश्वत ली गई। उन्होंने कहा कि ड्रा के बाद 28 सफल आवेदकों के स्थान दूसरे लोगों को प्लाट दिए जाने के तथ्य उनके पास उपलब्ध है। उन्होंने सवाल किया कि जब 17 फरवरी में सिर्फ 200 वर्ग मीटर साइज के प्लाटों का ड्रा होना था, ऐसे में इसी दिवस 162 वर्ग मीटर साइज के प्लाटों का किस आधार पर ड्रा रखा गया?

दो वाहन चोर पकड़े, पांच मोटरसाइकिल बरामद

साहिबाबाद, जासंकें : पुलिस ने रविवार को शालीमार गार्डन में अस्सी फुटा रोड से वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की पांच मोटर साइकिल बरामद की है। साहिबाबाद पुलिस रविवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे शालीमार गार्डन में अस्सी फुटा रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी दिल्ली की तरफ से दो मोटर साइकिलों पर आ रहे युवक वाहन चेकिंग को देखकर वापस मुड़कर जाने लगे। शक होने पर पुलिस ने दोनों युवकों को पीछा करके गिरफ्तार कर लिया। जांच में दोनों के पास चोरी की मोटर साइकिल निकली। दोनों एक वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। अभियुक्त मुहम्मद सलीम निवासी नई सीमापुरी दिल्ली व सौभी निवासी मुरादाबाद हैं। साहिबाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि अभियुक्त वाहन चुराकर उनके फर्जी कागजात बनाकर अन्य जगह बेच देते थे।

वर्तमान में जल संरक्षण आवश्यक : डीएम

जिलाधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मानव जाति के बने रहने के लिए जल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तेजी से बढ़ रहे औद्योगिकीकरण से जल प्रदूषित हो रहा है वहीं दूसरी तरफ वातावरण गर्म होने के कारण बरसात भी कम हो रही है। यदि आज ही शहर से लेकर गांव तक जल संरक्षण अभियान नहीं चलाया गया तो भविष्य अंधकारमय हो सकता है। श्री शुक्ला भूगर्भ जल दिवस पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद जिला गंगा-जमुना के मध्य में होने, नहरों के बावजूद जमीरी पानी का स्तर लगातार गिर रहा है। इससे स्थिति गंभीर हो रही है। जिले की सामान्य वर्षा 648.65 मिमी तथा बगैर मानसून की वर्षा 105.20 मिमी वार्षिक है। जिले में कुल 98154.45 हे.मी भूगर्भ जल उपलब्ध है जिसमें से 71903.36 हे.मी. भूजल का सिंचाई के लिए दोहन होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि घरेलू और औद्योगिक उपयोग के लिए 25 वर्ष बाद 50128.68 हे.मी. भूजल की आवश्यकता होगी जबकि वर्तमान आवश्यकता 30808.29 हे.मी. है। 25 वर्ष बाद कुल 26251.09 हे.मी. जल सिंचाई के लिए मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के आठ ब्लाकों में से लोनी व हापुड़ अभी सेमीक्रिटिकल स्थिति में हैं, जबकि शेष छह सुरक्षित स्थिति में हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोनी व रजापुर में प्रति वर्ष 10 से 20 सेमी भूजल में गिरावट आ रही है। अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि जिले में सभी हैंडपंपों के सोख्ते बनाए जाएं, नहरों के आसपास के तालाबों को भरा जाए, सरकारी और गैर सरकारी 200 वर्ग मीटर वाले भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जाएं। इसका उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाए। उन्होंने जीडीए व नगर निगम को इस संबंध में अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। जिला विकास अधिकारी वाई.एन. उपाध्याय ने कहा कि जिले के सभी 1428 तालाबों का संरक्षण व पुनरुद्धार किया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी वी.बी. सिंह ने बताया कि प्रधानों की तीन दिवसीय गोष्ठी में जल संरक्षण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गोष्ठी में क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी के साथ ही जल निगम, लोनिवि, विद्युत विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है यज्ञ : अक्षयानंद

कथा व्यास अक्षयानंद महाराज ने यज्ञ की महत्ता को बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में यज्ञ की बहुत महत्ता है। यज्ञ त्यागवृत्ति को प्रोत्साहित करता है और परोपकार की भावना को जगाता है। श्री नारायण भक्ति ज्ञान सत्संग मंडल के तत्वाधान में इंदिरापुरम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का रविवार को समापन हो गया। कथा के समापन पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथा व्यास ने कहा कि यज्ञ करने से मनुष्य के जीवन में सुचिता और पवित्रता आती है। इसी तथ्य को समझकर ही ऋषि मुनियों ने प्राचीन काल से यज्ञ संस्कृति को प्रवर्तित और संवर्धित किया। कथा व्यास ने कहा कि यज्ञ हमारी भारतीय संस्कृति, धर्म एवं कर्मकांड का अभिन्न अंग है। कथा समापन के अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर दिवाकर मिश्रा, अनिल तिवारी, हेमंत वाजपेयी, सुनीता नागपाल, अनीता भारद्वाज, विश्वनाथ त्रिपाठी, बी.आर.यादव, अजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।

बसपा कार्यकर्ता को अगवा करने का प्रयास

साहिबाबाद, जागरण संवाद केंद्र : वसुंधरा में रविवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने बसपा कार्यकर्ता को अगवा करने का प्रयास किया। लेकिन, लोगों की हिम्मत के आगे वे कामयाब नहीं हो सके और एक कार छोड़ फरार हो गए। बदमाशों में एक होमगार्ड की वर्दी में था। इंदिरापुरम थाने में घटना की तहरीर दी गई है। घटनाक्रम के अनुसार धनंजय कुमार निवासी ए-608 हिमालय अपार्टमेंट, वसुंधरा सेक्टर-पांच में रहता है। वह बसपा की जिला इकाई से जुड़ा है। वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में पार्टनर भी है। धनंजय ने डेढ़ साल पूर्व रामप्रस्थ निवासी वसीम रजा को 8 लाख 75 हजार रुपये डासना के आध्यात्मिक नगर स्थित 400 वर्ग गज के प्लाट के खरीदने के एवज में दिए थे। लेकिन, आरोप है कि प्लाट पर कब्जा देने के नाम पर वसीम लगातार धनंजय को टरकाता आ रहा था। वसीम खुद को दिल्ली के एक विधायक का भतीजा बताता है। लंबे समय से आ रहे इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी भी हुई। जिसे महीम नाम के प्रापर्टी डीलर ने सुलझा दिया था। रविवार दोपहर धनंजय के भाई संजय के मोबाइल पर फोन आया कि वसीम धनंजय से मिलना चाहता है। करीब एक बजे दो कारों में सवार होकर आधा दर्जन बदमाश आए। बदमाशों में एक होमगार्ड की वर्दी में था। वसीम व महीम दोनों अलग-अलग कार में थे। अपार्टमेंट के गेट के पास काफी देर तक संजय, धनंजय व वसीम के बीच बातचीत होती रही। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। तभी एक बदमाश ने रिवाल्वर धनंजय के कनपटी पर लगा दी और उसे घसीटते हुए पास खड़ी कार में ले जाने की कोशिश की। जबकि, एक अन्य बदमाश ने भी रिवाल्वर तानकर धमकाने की कोशिश की। ऐसा होते देख संजय ने शोर मचा दिया। वहीं, दोनों पक्षों के बीच अपार्टमेंट के गेट पर काफी देर से चल रहे विवाद को देखकर कुछ लोग एकत्र हो गए थे। लिहाजा लोगों ने भी शोर मचाया और बदमाशों से उलझ गए। लोगों की हिम्मत को देख बदमाशों ने धनंजय को धकेल दिया और सभी एक ही कार में सवार होकर फरार हो गए। धनंजय ने आरोप लगाया कि सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, वसीम पर आरोप है कि उसने प्रभाकर नरोत्तम नारायण, शिव कुमार दत्ता व राहुल से करीब 13 लाख रुपये अलग-अलग जगहों पर प्लाट दिलाने के लिए ले रखे हैं। लेकिन, अभी तक उसने किसी को प्लाट नहीं दिलाया है।

बढ़ता पारा हुआ जानलेवा साबित!

गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र : महानगर में बढ़ता पारा लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। रविवार को आकस्मिक मौत का रिकार्ड टूट गया। रविवार को हिंडन तट पर 40 शव पहुंचे। बड़ी संख्या में शव पहुंचने की वजह से अंतिम संस्कार स्थल की कमी पड़ गयी। नदी किनारे कई शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ा। देर रात तक शव लाने का सिलसिला शमशान पर जारी थी। गर्मी का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। आसमान से बरस रही आग जानलेवा साबित हो रही है। पिछले दो दिनों में साठ से अधिक लोगों की मौत हुई है। रविवार को महानगर के विभिन्न इलाकों में पचास से अधिक लोगों ने दम तोड़ा। इनमें से अधिकांश वृद्ध थे। आशंका जताई जा रही है कि इनमें से कई गर्मी बर्दाश्त न कर पाने की वजह से दम तोड़ गये। रविवार की सुबह से देर शाम तक हिंडन नदी स्थित अंतिम संस्कार केंद्र पर 40 शव पहुंच चुके थे। इतने अधिक शवों के पहुंचने से अंतिम संस्कार की व्यवस्था लड़खड़ा गई। अंतिम संस्कार स्थल पर अंत्येष्टि के लिये कुल 58 प्लेटफार्म बने हुए हैं। शनिवार को भी अंत्येष्टि के लिये रिकार्ड 28 शव यहां पहुंचे थे। इस कारण अंतिम संस्कार के लिये रविवार को तीस प्लेटफार्म ही शेष रह गये थे। इन तीस प्लेटफार्म भी चार बजे तक पहुंचे शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इसके बाद पहुंचे शवों के अंतिम संस्कार को लेकर अड़चन खड़ी हो गयी। गऊपुरी निवासी सुरेश चंद्र, राकेश मार्ग निवासी चंद्रवती देवी, गांधीनगर निवासी कमलावती, पटेल नगर निवासी संतोष जौहर, दौलतपुरा निवासी देवेंद्र कुमार, सिकरोड निवासी चौधरी ब्रहम सिंह, नूरनगर निवासी चंदो देवी, शिब्बनपुरा निवासी भगवान दास व साहिबाबाद निवासी धनवंती देवी का अंतिम संस्कार हिंडन नदी के तट पर करना पड़ा। संस्कार करवाने वाली संस्था का कहना है कि इस गमर्ीं ने मौत का रिकार्ड तोड़ दिया। इससे पूर्व दो साल पहले एक ही दिन में 28 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था। संस्था का कहना है कि दो दिन में इतनी बड़ी संख्या में शवों की अंत्येष्टि भी एक रिकार्ड है। इससे पहले दो दिनों में इतनी बड़ी संख्या में शव यहां नहीं लाये गये थे।

विकास कर्दम की शोकसभा आज

गाजियाबाद, जासंकें : दैनिक जागरण के गाजियाबाद कार्यालय में कार्यरत प्रेस फोटोग्राफर विकास कर्दम की शोकसभा सोमवार 11 जून को होगी। विकास कर्दम पिछले पांच वर्ष से दैनिक जागरण से जुड़े थे। उन्हें गत मंगलवार को देर रात तबियत बिगड़ने पर स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और बुधवार को तड़के उनका निधन हो गया था। सोमवार को ही उनकी अस्थियां ब्रजघाट में गंगा में प्रवाहित की जाएंगी। उनके निवास पर हवन के बाद उनकी शोकसभा का आयोजन नुसरतपुरा स्थित बाबा लाल मंदिर में सायं चार से पांच बजे होगा।

टिकट ब्लैक करते दलाल को पकड़ा

गाजियाबाद, जासंकें : रेलवे स्टेशन परिसर में आरक्षित टिकटों को ब्लैक में बेचते हुए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने एक दलाल को दबोचा है। आरपीएफ निरीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि स्टेशन परिसर में टिकट बेचने की सूचना मिलने पर पिलखुवा निवासी कमल तोमर को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से विभिन्न स्टेशनों के सात टिकट बरामद किये गये।

Saturday, June 9, 2007

प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों के हेडमास्टर सीखेंगे नेतृत्व के गुर

गाजियाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग में हेडमास्टरों को नेतृत्व व प्रबंधन के गुर सिखाने की जरूरत महसूस की गई है। इसी को लेकर विभाग ने हर ब्लाक में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इसमें प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों के हेड मास्टरों को अपडेट किया जा रहा है। समय-समय पर इस तरह की बातें सामने आती रही हैं कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों व हेडमास्टरों का रवैया व्यावहारिक व सामयिक नहीं है। वो आज भी पुराने परंपरागत अंदाज में काम करते हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो लगभग 50 साल की उम्र पर पहुंचने के बाद भी प्रधानाध्यापकों को कागजी रिकार्ड तक मेनटेन करना नहीं आता और उसमें सहायक अध्यापकों की मदद ली जाती है। लगभग 25 फीसदी प्रधानाध्यापक तो इस तरह के हैं जिनसे निरीक्षण के दौरान यदि रजिस्टर मांग लिया जाए तो वो रजिस्टर तक उपलब्ध नहीं करा पाते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विभाग ने जून माह को प्रशिक्षण के लिए समर्पित किया है। अभी तक आठ ब्लाक व नगर क्षेत्र में तीन-तीन दिन के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं जिनमें जिले भर के प्राइमरी स्कूलों के 801 प्रधानाध्यापकों में से 700 ने भाग लिया। शिविरों में उन्हें विद्यालय चलाने के लिए नेतृत्व व प्रबंधन के गुर सिखाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण के समन्वयक बी.वी.पंत ने बताया कि शिविर जून माह में जारी रहेंगे और 11 जून से जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण शुरू कराया जाएगा। वह मानते हैं किकेवल एक बार इस तरह के शिविर लगाकर ही स्थिति में बदलाव संभव नहीं है, क्योंकि यह एक धीमी प्रक्रिया है, जहां सोच को बदलना है।

उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया

साहिबाबाद, जागरण संवाद केंद्र : ट्रांस हिन्डन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के तत्वाधान में शुक्रवार को साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित स्वागत समारोह में एडीएम सर्वजीत राम एवं उत्तार प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश कुमार का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र की समस्याएं बताई गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति दुर्गेश यादव ने की। इन्होंने कहा कि साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के प्रदेश के औद्योगिक विकास में अहम योगदान है। यहां से सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये टैक्स मिलता है। लेकिन औद्योगिक क्षेत्र की स्थिति खस्ताहाल है। सड़कें टूटी हुई हैं, जगह-जगह नालियों का पानी सड़कों पर फैल रहा है। औद्योगिक क्षेत्र की अधिकांश स्ट्रीट लाइटे बंद रहती हैं। एसोसिएशन के महासचिव अशोक कुमार ने बताया कि अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र की स्थिति सुधारने का आश्वासन दिया है। एडीएम ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद की जाएगी। औद्योगिक विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि यदि उद्योगपतियों को कोई दिक्कतें आती है तो उसका तत्काल हल ढूंढा जाएगा।

हापुड़ में बस पलटने से 14 मरे, 15 घायल

हापुड़, जागरण संवाद केंद्र : शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बुलंदशहर रोड पर पक्की चौकी के पास निजी बस पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। दुर्घटना का कारण बस की तेज गति और चालक का रोडवेज बस को ओवरटेक करने का प्रयास बताया गया है। जिलाधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने घटना की जांच उप जिलाधिकारी, हापुड़ संजय चौहान को सौंप दी है। डीएम ने मृतकों व घायलों को मुख्यमंत्री राहत कोष सहायता दिलाने के लिए शासन से निवेदन भी किया है। घटनाक्रम के अनुसार दुर्घटना का शिकार हुई बस तड़के पांच बजे मेरठ से बुलंदशहर के लिए चली थी। मेरठ से चलते समय बस में सवारियां काफी कम थीं, लेकिन हापुड़ पहुंचने पर बस भर गई थी। सुबह करीब साढ़े छह बजे हापुड़ से पांच किलोमीटर आगे बुलंदशहर रोड पर चालक ने आगे चल रही रोडवेज बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया। लेकिन, तेज गति और सड़क किनारे बजरी पड़ी होने के कारण चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पलटने के बाद रगड़ते हुए सड़क किनारे पेड़ में जा घुसी। बस के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के पेड़े से टकराते ही सवारियों की चीख पुकार सुन आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस में बुरी तरह फंसे घायलों को निकालना शुरू किया। बस के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण घायलों को बाहर निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के अनुसार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। 22 घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया। इनमें सात ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ा। उधर, बस चालक इफ्तिकार घायल होने के बावजूद फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि समय रहते क्रेन मौके पर पहुंच जाती तो कुछ और लोगों की जान बचाई जा सकती थी। साढ़े छह बजे दुर्घटना होने के बावजूद करीब आठ बजे पुलिस की क्रेन घटनास्थल पर पहुंची। दूसरी ओर, दुर्घटना की सूचना पर परिजन बदहवास हालत में सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां वे शवों के ढेर में अपनों को पहचानने में जुट गए। दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि परिजनों के लिए शवों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को मेरठ और दिल्ली के अस्पतालों के लिए रेफर किया गया है। मृतक : वीरेद्र मौर्य , सतबीर सिंह (बुलंदशहर), हरवीर सिंह (हाफिजपुर), बादामी (मैनपुरी), गुलजार (जिला रामपुर), भूरा सिंह (गांव गठौली, औरंगाबाद, बिहार), शाहबाज (7) पुत्र अयातुल्ला रर्हमान (नवी करीम, हापुड़), अयातुल्ला रर्हमान उर्फ बौना (नवी करीम, हापुड़), असगर अली (जिला रामपुर), मदनपाल (रफीक नगर, हापुड़), प्रोमिला (मेरठ)। इसके अलावा एक महिला और दो पुरुषों के शव की पहचान नहीं हो सकी है। घायल : कांस्टेबिल चिरंजीलाल (हापुड़), अहमद सईद (हापुड़), पदमा (बुलंदशहर), नंद सिंह (हापुड़), मनीषा (हापुड़), आयशा (बुलंदशहर), नदीम (गुलावठी), टीटू (गढ़मुक्तेश्वर), ताहिरा (जिला रामपुर), रेहाना (हापुड़), जमीला (सिकंदराबाद), गौरव (सुल्तानपुर), मुनीष (बुलदंशहर), सायरा (हापुड़)।

परमात्मा से जुड़ने के लिए संसार का मोह त्यागना जरूरी : अक्षयानंद

इंदिरापुरम, जासंकें : कथा व्यास स्वामी अक्षयानंद ने कहा कि जब तक देह से मोह रहेगा, मनुष्य ईश्वर से नहीं जुड़ सकता। परमात्मा से जुड़ने के लिए संसार से मोह त्यागना होगा। श्री नारायण भक्ति ज्ञान सत्संग मंडल की ओर से चल रही श्रीमद्भागवत कथा में उन्होंने कहा कि जब तक जीव इस प्रकृति के जड़त्व को पार नहीं कर पाता तब तक उस अनंत का साक्षात्कार नहीं कर पाता। शरीर एक आवरण की तरह है जिसके भीतर अविनाशी परमात्मा का वास है और परमात्मा से तभी मिला जा सकता है जब देह का मोह भंग हो जाए। मनुष्य संसार में रहते हुए देह रूपी आवरण के ऊपर भी न जाने कितने ही आवरण चढ़ा लेता है जिसे मोह में फंसकर वह केवल सांसारिक सुख के बारे में ही सोचता है। भक्ति से जुड़ने के लिए यह समझना जरूरी है कि इस संसार में जो कुछ भी मिला है वह अपना नहीं है। अगर ऐसा होता तो हमेशा हमारे पास ही रहता जबकि कुछ समय के बाद शरीर साथ छोड़ देता है। इसलिए देह का मोह त्यागकर ईश्वर से जुड़ने का प्रयास करना चाहिए।

..जा रहे थे शोक जताने, बन गए काल के ग्रास

हापुड़, जागरण संवाद केंद्र : बस दुर्घटना में मारे गए दो शव बाप-बेटे के थे, जो अपने रिश्तेदार की मौत पर दुख जताने सिकंदराबाद जा रहे थे और खुद ही काल का ग्रास बन गए। इसके बाद से उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। नवीकरीम निवासी अताउल्ला रहमान उर्फ बौना अपने सात वर्षीय पुत्र शाहबाज के साथ सिकंदराबाद साढ़ू की मौत पर दुख जताने जा रहे थे। परिवार के लोगों के अनुसार तेज गर्मी होने के कारण अताउल्ला सबेरे जल्दी ही सिकंदराबाद जाने के लिए बस में सवार हो गए। अभी वह हापुड़ से पांच किमी दूर ही गए होंगे की उनकी बस पेड़ से टकरा गई और दोनों बाप-बेटे की मौत हो गई। शव की शिनाख्त करने आए पड़ोसी रफीक का कहना था बाप-बेटे की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम और अताउल्ला की पत्‍‌नी तो बेहोश हो गई है।

रीढ़ दोष निवारण के लिए सिखाए योग

वैशाली, जागरण संवाद केंद्र : भारतीय योग संस्थान के शिविर में लोगों को रीढ़ दोष निवारण से संबंधित योग सिखाए गए। वैशाली स्थित अंबेडकर पार्क में चले योग शिविर में लोगों को योग की बारीकियों से परिचित कराया गया। योग शिविर में काफी संख्या में महिलाओं तथा पुरुषों ने भाग लिया। आनंद जैन, योगेश शर्मा और वीर सिंह चौहान सर्वाइकल स्पेंडेलाइसिस और स्लिप डिस्क जैसे रोगों के लिए योगासन सिखाए। डा.विपिन चौहान व सचिन भार्गव ने लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। योग शिविर में मकर आसन की पांच मुद्राएं तथा भुजंग आसन सिखाए गए साथ ही कुछ सूक्ष्म क्रियाएं भी सिखाई गई जिन्हे करने से लोग स्वस्थ रह सकते है। इसी क्रम में शनिवार को आहार व रोग विशेषज्ञ कृष्ण कुमार चौधरी आहार से रोग निवारण जैसे विषय से लोगों को परिचित कराएंगे। भारतीय योग संस्थान के ओम माथुर का कहना है कि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाकर स्वस्थ रहे, उनकी संस्था का यही लक्ष्य है। इसी कारण समय-समय पर संस्था की ओर से योग शिविर का आयोजन किया जाता है।

जल संकट से त्रस्त लोगों ने रोका राजमार्ग

इंदिरापुरम, जागरण संवाद केंद्र : करीब दो हफ्तों से ठप पेयजल आपूर्ति से त्रस्त न्याय खंड-दो के लोगों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा और उन्होंने स्थानीय आरडब्ल्यूए के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक लगे जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जाम में फंसे लोगों व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। लोगों का पारा उस समय और चढ़ गया जब एक घंटे तक उनकी सुध लेने कोई अधिकारी नहीं आया। करीब डेढ़ बजे एसडीएम व जीडीए के अधिशासी अभियंता मौके पर पहुंचे, जिन्हें लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। जलापूर्ति व्यवस्था को यथाशीघ्र सुचारु किए जाने के आश्वासन के बाद ही लोगों ने जाम खोला। आरडब्ल्यूए फेडरेशन ऑफ इंदिरापुरम के समन्वयक कुलदीप सक्सेना के मुताबिक दो हफ्तों से न्याय खंड में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है। वजह पता करने पर नगर निगम ने बिजली आपूर्ति बाधित होना बताया, वहीं जीडीए की ओर से कहा गया कि पानी की आपूर्ति का काम उनका नहीं है। जबकि वास्तविकता यह थी कि सीडब्ल्यूआर (जहां से पानी की आपूर्ति होती है) पर लगे जेनरेटर कई माह से खराब पड़े हैं। इसी के चलते बिजली ठप होने पर सीडब्ल्यूआर में काम नहीं होता और पानी की आपूर्ति ठप रही। इस बारे में बार-बार जीडीए, नगर निगम को अवगत कराया गया पर इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। काफी संख्या में महिलाएं काला पत्थर के सामने एनएच 24 पर पहुंचीं और उन्होंने स्थानीय आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर जाम लगा दिया। डेढ़ बजे तक किसी भी अधिकारी के नहीं पहुंचने से प्रदर्शनकारी और भड़क गए। इधर जाम की सूचना मिलने पर आरडब्ल्यूए फेडरेशन ऑफ इंदिरापुरम के पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए और उन्होंने जीडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब डेढ़ बजे एसडीएम एसपी शर्मा व जीडीए के अधिशासी अभियंता एस शर्मा मौके पर पहुंचे, जिन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। अधिशासी अभियंता ने आधा दर्जन टैकर मंगाकर कालोनी में पानी की आपूर्ति कराई। इसके साथ ही सुचारु जलापूर्ति के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुए।

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्कीम पर जागरूकता कार्यक्रम

गाजियाबाद, जासंकें : सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्कीम को लेकर टेटराटेक नामक कंपनी द्वारा शिब्बनपुरा में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके त्यागी ने कहा कि जब तक आम आदमी कूड़े के निस्तारण को लेकर जागरूक नहीं होगा, यह समस्या बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों को गीले व सूखे कूडे़ को अलग-अलग रखना चाहिए और सफाईकर्मियों द्वारा लाए जाने वाले रिक्शों में रखे अलग-अलग डिब्बों में रखना चाहिए। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद पांडेय ने योजना की विस्तृत जानकारी दी। लोगों ने आश्वासन दिया कि वे इस योजना को पूरी तरह से सहयोग देने को तैयार है। स्थानीय लोगों ने निर्णय लिया कि मोहल्ले में दो प्राइवेट कर्मचारी रखे जाएंगे, प्रत्येक घर से दस रुपये दिए जाएंगे और कूड़ा उठवाया जाएगा।

विजिलेंस के छापे से बिजली विभाग के अधिकारी सकते में

साहिबाबाद, जागरण संवाद केंद्र : बिजली चोरी के खिलाफ विजिलेंस द्वारा की जा रही कार्रवाई से पावर कारपोरेशन अधिकारी सकते में हैं। अधिकारियों को डर सता रहा है कि यदि बिजली चोरी पकड़ने का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो कई अधिकारी इसके लपेटे में आएंगे। विजिलेंस अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में हो रही बिजली चोरी के संबंध में उच्चाधिकारियों को सौंपी रिपोर्ट में कई अधिकारियों पर बिजली चोरों को संरक्षण देने के आरोप लगाए गए है। विजिलेंस द्वारा करीब एक महीने से साहिबाबाद क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत वितरण खंड-चार विशेष रूप से विजिलेंस टीम के निशाने पर है। विजिलेंस ने क्षेत्र में अब तक लगभग एक करोड़ रुपये की बिजली चोरी पकड़ी है। विजलेंस ने लोनी क्षेत्र में जब 98 एचपी लोड की बिजली चोरी पकड़ी, जिसके बाद से ही विभागीय अधिकारी सकते में हैं। विजलेंस अधिकारी की मानें तो क्षेत्र स्थित राजीव कालोनी, शहीद नगर, कृष्णा विहार, रामकृष्ण विहार, यूपी बार्डर एरिया, डीएलएफ कालोनी, भौपुरा, कुटी, महाराजपुर, मकनपुर आदि बिजली चोरों के लिए काफी समय से सुरक्षित घर की तरह रहे है। इन क्षेत्रों में दर्जनों ऐसी फैक्टरियां हैं, जिनके पास मीटर तक नहीं है। उधर, विजलेंस की कार्रवाई को लेकर आम उपभोक्ताओं में हर्ष है। उपभोक्ताओं का मानना है कि बिजली चोरी रुकने पर उन्हे अतिरिक्त बिजली मिलेगी।

बैंक के सामने से मोटर साइकिल चोरी

मोदीनगर, संस : दिल्ली-मेरठ मुख्य मार्ग पर एक बैंक के सामने से चोर एक व्यक्ति की मोटर साइकिल चोरी कर ले गए। डबल स्टोरी गोविंदपुरी निवासी सुधीर कुमार डा. के.एन. मोदी इंजीनियरिंग कालेज में एकाउंटेट के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार की दोपहर ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स के सामने अपनी हीरो होंडा मोटरसाइकिल खड़ी करके बैंक के अंदर गया था वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल गायब थी।

Saturday, June 2, 2007

पंढेर को क्लीन चिट दिये जाने को चुनौती

गाजियाबाद। निठारी हत्याकांड मामले के आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर को रिंपा हलदर हत्या मामले में क्लीन चिट दिये जाने के जांच एजेंसी के फैसले को चुनौती देते हुए सीबीआई की विशेष अदालत में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गयी। रिंपा हलदर के पिता अनिल हलदर ने याचिका दाखिल कर पंढेर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 376 ं और 212 के तहत मामला दर्ज किये जाने का अदालत से अनुरोध किया। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश रमा जैन ने याचिका स्वीकार करते हुए सीबीआई से इस बाबत अगर कोई आपत्ति हो तो लिखित में उसे दर्ज करने का निर्देश दिया। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

गाजियाबाद में भी हिंसक हुआ गुर्जरों का प्रदर्शन

गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र : राजस्थान में भड़की आरक्षण की आग अब गाजियाबाद को भी प्रभावित करने लगी है। गुर्जर समाज के लोगों ने शुक्रवार को मोदीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का पुतला फूंका। गाजियाबाद में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने व गुर्जर समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की गई। भारतीय गुर्जर परिषद व अखिल भारतीय गुर्जर परिषद से जुड़े लोगों ने नगर मजिस्ट्रेट आरके सिंह को दिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में गुर्जरों की मांगें अविलंब माने जाने की मांग की। कांग्रेस नेता अजय चौधरी व छात्र नेता यतेन्द्र सिंह नागर ने कहा कि मांगें नहीं माने जाने पर गुर्जर समाज के लोग राजस्थान कूच करेंगे व पश्चिमी यूपी में भी आंदोलन तेज करेगे। साहिबाबाद : गुर्जर समाज के लोगों ने शुक्रवार को भौपुरा तिराहे पर जमकर हंगामा कर डीटीसी की दो बसों समेत आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ कर बसों में आग लगाने की कोशिश की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को किसी तरह काबू में किया। प्रदर्शनकारियों ने वसुंधरा राजे का पुतला फूंका व एसपी सिटी विजय भूषण को राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। स्थानीय लोगों ने लोनी की टीला कोठी पर भी जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया। यूपी गेट व महाराजपुर बार्डर पर भी जाम लगाने का प्रयास किया गया। करीब एक घंटे तक लगे जाम से लोनी-गाजियाबाद व वजीराबाद मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से ठप रही। उधर, गुर्जर एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर मावी व छात्र नेता नंद किशोर गुर्जर के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की सुबह टीला कोठी पर जाम लगा दिया। वहीं, देर शाम एसपी सिटी विजय भूषण ने कहा कि तोड़फोड़ करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मोदीनगर : क्षेत्र के गुर्जर बहुल गांवों के लोगों ने सीकरी चुंगी पर प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न रास्तों से आ रहे गुर्जर समाज के लोगों को पुलिस ने कई स्थानों पर रोक दिया, जिस पर पुलिस अधिकारियों व समुदाय के नेताओं के बीच जमकर कहासुनी हुई। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। राजस्थान में गुर्जरों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग करने की मांग को लेकर इस समाज के लोग कई दिन से आंदोलन कर रहे हैं। [Friday, June 01, 2007 11:17:44 PM (IST) ]

गाजियाबाद अर्बन को आपरेटिव बैंक के चुनाव निरस्त

गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र : गाजियाबाद अर्बन को-आपरेटिव बैंक के चुनाव अंतिम समय पर निरस्त करने से बैंक के सदस्यों में खासा रोष है। उनका आरोप है कि चुनाव स्थगित करवाने में पूर्व सचिव आरडी शर्मा की साजिश है। इसके साथ ही सदस्यों ने प्रशासन की गुटबाजी की आशंका को भी निर्मूल बताया है। शुक्रवार को बैंक की प्रबंधन कमेटी का चुनाव होना था। इससे पहले प्रशासन द्वारा 16 मई को सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों का चुनाव करवाया जा चुका था। डिप्टी कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी बच्चू सिंह की ओर से शुक्रवार को होने वाले सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों व 18 व 19 जून को होने वाले चुनावों को निरस्त करने का आदेश दिया गया है। अपने आदेश में बच्चू सिंह ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिलाधिकारी की आख्या के बाद ही चुनाव स्थगित किया गया है। प्रशासन के इस निर्णय के खिलाफ खातेदारों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य विकास अधिकारी चंद्रकांत से मिला। प्रतिनिधि मंडल के अनुसार घोटाला उजागर होने के बाद से रिजर्व बैंक ने बैंक में जमा-निकासी पर रोक लगा दी है। जिसकी वजह से चुनाव पर होने वाला खर्च खातेदारों को ही वहन करना पड़ता है। प्रतिनिधि मंडल का कहना था कि चुनाव में किसी भी बाहरी व्यक्ति का दखल नहीं है और न ही कोई विरोधी गुट है। जो किसी भी तरह चुनाव को प्रभावित कर सके। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार सीडीओ ने चुनाव प्रक्रिया बहाली का आश्वासन दिया है।[Friday, June 01, 2007 11:17:36 PM (IST) ]

सब रजिस्ट्रार कार्यालय में संघर्ष, कामकाज रहा ठप

गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र : सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर आंदोलन की घोषणा करने वाले संगठन के संयोजक व कार्यकताओं का तहसील परिसर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मियों से टकराव हो गया। टकराव में दोनों पक्षों को मामूली चोट आई हैं। घटना के विरोध में सरकारी कर्मचारी तहसील कंपाउंड संघ संगठन के मुखिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लामबंद होने शुरू हो गए हैं वहीं शुक्रवार को कार्यालय में ताले डाल कर कामकाज भी बंद कर दिया गया है। दूसरी ओर संगठन के मुखिया कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी का कहना है कि वह कर्मचारियों से रिश्वत न लेने की अपील करने गए थे, जहां कर्मचारियों ने बंधक बना कर उनसे अभद्रता की। पुलिस ने मौके से तीन लाउडस्पीकर लगी जीप भी बरामद की है। खबर लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। राष्ट्रीय सैनिक संस्था व आजाद हिंद फौज संगठन के लोग शुक्रवार की सुबह श्तहसील स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। रिश्वत लेने व देने के विरोध में यह कार्यकर्ता हर कार्यालय में घुसकर नारे लगा रहे थे। निबंधन लिपिक त्रिवेणी शंकर की ओर से सिहानी गेट पुलिस को दी तहरीर में कहा गया है कि कार्यालय में घुसे कुछ लोगों ने उनसे जबरन चंदे की मांग की। इनकार करने पर उनसे मारपीट की गई। कुछ लोगों ने जबरन कैश बाक्स से नकदी निकालने का प्रयास किया और विरोध करने पर मारपीट की गई। मामले की भनक लगते ही कई कर्मचारी व वकील मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों में टकराव हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने संगठन से जुड़े सुधीर त्यागी को हिरासत में लिया। पुलिस ने तहसील परिसर से श्री त्यागी की जीप भी कब्जे में ले ली। निबंधन लिपिक संघ के अध्यक्ष नवीन तोमर ने घटना पर रोष जताते हुए श्री त्यागी की गिरफ्तारी की मांग की है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष व कोषागार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एसपी सिंह ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। तहसील कंपाउंड संघ के अध्यक्ष वेदपाल सिंह कुशवाहा ने कहा कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, संघ की हड़ताल जारी रहेगी। इस मामले में सदर क्षेत्र के पांचों सब रजिस्ट्रार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सर्वजीत राम को ज्ञापन देकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना के कारण कर्मचारियों में दहशत है और वे कार्य करने में स्वयं को असक्षम महसूस कर रहे हैं। बाद में सर्वजीत राम ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक रतन से भी वार्ता की। इधर श्री त्यागी ने कहा कि वे इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे और भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन तेज करेंगे। [Friday, June 01, 2007 11:17:05 PM (IST) ]

आईपीएस के छात्र पहुंचे जिलाधिकारी की शरण में

गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र : आईपीएस के छात्रों का मामला शुक्रवार को जिलाधिकारी तक पहुंच गया। परीक्षा परिणाम घोषित न होने से बीबीए व बीसीए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया व ज्ञापन देकर मदद की गुहार की। उधर, बढ़ते आंदोलन को देखकर संस्थान के चेयरमैन अशोक गर्ग का दावा है कि परिणाम अगले दो दिन में घोषित हो जाएगा। इतना ही नहीं, अब वो छात्रों के ओरिजनल सर्टिफिकेट भी लौटाने की बात कह रहे है। कविनगर स्थित इंस्टीटयूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के बीसीए व बीबीए पहले सेमेस्टर का परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है, जबकि अन्य तमाम कालेजों का परिणाम घोषित हो चुका है। ऐसे में परेशान छात्र आज जिला मुख्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की गुहार की। छात्रों का कहना है कि पिछले दो साल से संस्थान का परिणाम घोषित नहीं हो रहा है। बावजूद इसके संस्थान ने नए प्रवेश कर लिए और उन सभी छात्रों के सर्टिफिकेट की मूल प्रति अपने यहां अधिगृहित की हुई है। बढ़ते आंदोलन के बाद आज संस्थान के चेयरमैन अशोक गर्ग थोड़ा बैकफुट पर आए और उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह दस बजे से सभी छात्रों के ओरिजनल दस्तावेज लौटा दिए जाएंगे। वहीं परीक्षा परिणाम के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि संस्थान की मान्यता एक जुलाई 2005 से रिन्यू होनी थी, लेकिन इस प्रकरण पर गवर्नर के यहां से निर्णय अप्रैल 2007 में आया। अब विश्वविद्यालय में परिणाम तैयार हो गया है और अगले एक-दो दिन में ही परिणाम घोषित हो जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।[Friday, June 01, 2007 11:17:00 PM (IST) ]

संयम व नियम से निरोग रहना संभव : कौशल

गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र : शिप्रा सनसिटी में दैनिक जागरण और आरडब्लूए के संयुक्त तत्ववाधान में शुरू हुए तीन दिवसीय योग शिविर के पहले दिन योगाचार्य कौशल कुमार ने कहा कि संयम व नियम से न सिर्फ हम अपनी दिनचर्या को नियमित कर सकते हैं, बल्कि इसके द्वारा अपने स्वास्थ्य को लंबे समय तक दुरुस्त रख सकते हैं। सिंडिकेट पार्क में शुरू हुए योग शिविर में कौशल कुमार ने कहा कि योग के द्वारा हम अपने शरीर को निरोग रख सकते हैं। इसके लिए हमें अपनी दिनचर्या में से चंद समय निकालने की जरूरत है। इसके लिए पहले से तैयारी करने की जरूरत नहीं है। योगाचार्य ने कहा कि उन्नत राष्ट्र के लिए वहां के लोगों का स्वस्थ रहना जरूरी है। योग और प्राणायाम इसका आधार हैं। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है। अपने शरीर के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हमारी स्वयं की है। पहले दिन उन्होंने प्राणायाम का अभ्यास कराया। उन्होंने कपाल भाती व अनुलोम -विलोम का भी अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि इस क्रिया के माध्यम से मनुष्य अनेक रोगों से दूर रहता है। शिविर में बढ़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। शिविर तीन जून तक चलेगा।[Friday, June 01, 2007 11:16:47 PM (IST) ]

गुजरात की ओर जाने वालीं कई ट्रेन रद्द

गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र : राजस्थान में आरक्षण के मुद्दे पर चल रहे आंदोलन के कारण गुजरात जाने वाली गाड़ियां रद्द कर दी गई। इससे गुजरात व राजस्थान की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बवाल के कारण कई गाड़ियां अनिश्चितकालीन देरी से चल रही थीं। बृहस्पतिवार को गोल्डन टेंपल मेल 20 घंटे, अहमदाबाद एक्सप्रेस 14 घंटे, आला हजरत एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस व गांधीधाम एक्सप्रेस अनिश्चितकाल के लिए लेट हो गई थीं। शुक्रवार को अनिश्चतकालीन विलंब से आने वाली सभी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया। हापुड़ कार्यालय के अनुसार रद्द हुई ट्रेनों में बरेली से भुज के बीच चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस भी शामिल है। ट्रेन रद्द होने की सूचना समय से न मिलने से सैकड़ों यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे।[Friday, June 01, 2007 10:17:18 PM (IST) ]

परीक्षा में फेल छात्र ने आत्महत्या की

गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र : इंटर की परीक्षा में फेल छात्र ने बृहस्पतिवार को ट्रेन से कट कर जान दे दी। मृतक की शिनाख्त के लिए सिहानी गेट थाने की पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा एक छात्र सहित तीन लोगों की अलग-अलग हादसों में मौत हो गई। करहैड़ा निवासी ब्रज मोहन शर्मा का पुत्र चंद्र मोहन मुकुंद लाल इंटर कालेज में इंटर का छात्र था। बृहस्पतिवार को वह अपने छोटे भाई के साथ परीक्षा का परिणाम देखने घर से निकला था। साइबर कैफे पर परिणाम देखने के बाद उसने छोटे भाई को यह कह कर घर वापस भेज दिया कि उसका परिणाम नहीं आया है। भाई के घर पहुंच जाने के बाद भी जब चंद्र मोहन घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन देर रात तक उसकी तलाश करते रहे। सिहानी गेट थाने की पुलिस को बृहस्पतिवार की रात को मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र व सेक्टर तेईस के रेलवे फाटक के बीच किसी युवक के रेल की चपेट में आकर मरने की खबर मिली थी। मृतक की तलाशी में जेब से इंटर की एक मार्क शीट मिली। जिस पर रोल नम्बर व नाम तो लिखा था लेकिन स्कूल का नाम या पता नहीं था। मार्क शीट पर चंद्र मोहन शर्मा नाम दर्ज था। थाना प्रभारी योगेश पाठक का कहना है कि मृतक की जेब से मिली मार्क शीट से इस बात की पुष्टि हो गई कि परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर ही छात्र ने आत्महत्या की है। शुक्रवार को पुलिस ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से सम्पर्क कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए। इसके बाद पता चला कि चंद्र मोहन सेठ मुकुंद लाल स्कूल का छात्र था। दोपहर बाद पुलिस ने चंद्र मोहन के परिजनों को बुलाकर उसकी विधिवत शिनाख्त कर शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा विजयनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मोटर साइकिल सवार विनीत चौधरी की भी ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। विनीत मसूरी थाना क्षेत्र के गांव चितौड़ी निवासी फूल सिंह का पुत्र था। बृहस्पतिवार को उसका इंटर का परीक्षाफल आया था। मसूरी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मोहम्मद यूसुफ नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वह एक ट्रक में सवार हो कर जा रहा था। गालंद के पास सड़क पर खड़े वाहन से ट्रक के टकरा जाने से उसकी जान चली गई। कविनगर थाना क्षेत्र के राज नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर में बल्ली लगने से घायल सीता नाम की महिला की मौत हो गई। [Friday, June 01, 2007 10:17:17 PM (IST) ]

आरडब्लूए के संरक्षक अनशन पर बैठेंगे

विजयनगर क्षेत्र की उपेक्षा से दुखी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक ने महापौर दमयंती गोयल के आवास के सामने अनशन करने की घोषणा की है। संवाददाताओं से बातचीत में रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक दामोदर सिंह जग्गी ने 4 जून को महापौर के आवास के सामने अनशन की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि विजय नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व जनमानस की आवाज को कुचला जा रहा है। यहां की सड़कें बदहाल हैं। टूटे नालों की मरम्मत नहीं हो रही है। पानी की किल्लत काफी दिनों से है। इस पर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। अध्यक्ष रामपाल विश्वकर्मा ने बताया कि अनशन की सूचना निगम को 28 मई को दी जा चुकी है इसके बावजूद किसी अधिकारी और महापौर ने यहां की जनसमस्याओं को सुलझाने की जहमत नहीं उठाई। महामंत्री हरप्रीत सिंह जग्गी ने बताया कि 4 जून को महापौर आवास के सामने होने वाले अनशन का आतंकवाद विरोधी मोर्चा पूरा समर्थन करेगा।[Friday, June 01, 2007 10:17:16 PM (IST) ]

आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी पार्षद के साथ करेंगे बैठक

ब्रजविहार, जासंकें : कालोनी में व्याप्त जनसमस्याओं के समाधान के लिए आरडब्ल्यूए पदाधिकारी पार्षद के साथ नियमित रूप से बैठक करेगे। रविवार को ब्रजविहार एचआईजी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी पार्षद के साथ बैठक करेंगे। इसमें कालोनी में हो रहे विकास कार्यो की समीक्षा होगी और कालोनी की सीवर व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पार्षद का सम्मान किया जाएगा। ब्रजविहार एचआईजी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पी.के.शर्मा ने बताया कि पार्षद लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुनते है और उसके समाधान के लिए तुरंत तत्पर हो जाते है। उन्होंने बताया कि रविवार को आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की बैठक में पार्षद को आमंत्रित किया गया है, जहां उनका सम्मान किया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव राजीव गर्ग ने बताया कि बैठक में पार्षद द्वारा किए गए विकास कार्यो की समीक्षा भी की जाएगी और पार्षद ने चुनाव पूर्व जो वादे किए थे उसे एक बार फिर याद दिलाया जाएगा।[Friday, June 01, 2007 10:17:16 PM (IST) ]