Saturday, June 9, 2007

विजिलेंस के छापे से बिजली विभाग के अधिकारी सकते में

साहिबाबाद, जागरण संवाद केंद्र : बिजली चोरी के खिलाफ विजिलेंस द्वारा की जा रही कार्रवाई से पावर कारपोरेशन अधिकारी सकते में हैं। अधिकारियों को डर सता रहा है कि यदि बिजली चोरी पकड़ने का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो कई अधिकारी इसके लपेटे में आएंगे। विजिलेंस अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में हो रही बिजली चोरी के संबंध में उच्चाधिकारियों को सौंपी रिपोर्ट में कई अधिकारियों पर बिजली चोरों को संरक्षण देने के आरोप लगाए गए है। विजिलेंस द्वारा करीब एक महीने से साहिबाबाद क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत वितरण खंड-चार विशेष रूप से विजिलेंस टीम के निशाने पर है। विजिलेंस ने क्षेत्र में अब तक लगभग एक करोड़ रुपये की बिजली चोरी पकड़ी है। विजलेंस ने लोनी क्षेत्र में जब 98 एचपी लोड की बिजली चोरी पकड़ी, जिसके बाद से ही विभागीय अधिकारी सकते में हैं। विजलेंस अधिकारी की मानें तो क्षेत्र स्थित राजीव कालोनी, शहीद नगर, कृष्णा विहार, रामकृष्ण विहार, यूपी बार्डर एरिया, डीएलएफ कालोनी, भौपुरा, कुटी, महाराजपुर, मकनपुर आदि बिजली चोरों के लिए काफी समय से सुरक्षित घर की तरह रहे है। इन क्षेत्रों में दर्जनों ऐसी फैक्टरियां हैं, जिनके पास मीटर तक नहीं है। उधर, विजलेंस की कार्रवाई को लेकर आम उपभोक्ताओं में हर्ष है। उपभोक्ताओं का मानना है कि बिजली चोरी रुकने पर उन्हे अतिरिक्त बिजली मिलेगी।

No comments: