Sunday, June 10, 2007

बसपा कार्यकर्ता को अगवा करने का प्रयास

साहिबाबाद, जागरण संवाद केंद्र : वसुंधरा में रविवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने बसपा कार्यकर्ता को अगवा करने का प्रयास किया। लेकिन, लोगों की हिम्मत के आगे वे कामयाब नहीं हो सके और एक कार छोड़ फरार हो गए। बदमाशों में एक होमगार्ड की वर्दी में था। इंदिरापुरम थाने में घटना की तहरीर दी गई है। घटनाक्रम के अनुसार धनंजय कुमार निवासी ए-608 हिमालय अपार्टमेंट, वसुंधरा सेक्टर-पांच में रहता है। वह बसपा की जिला इकाई से जुड़ा है। वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में पार्टनर भी है। धनंजय ने डेढ़ साल पूर्व रामप्रस्थ निवासी वसीम रजा को 8 लाख 75 हजार रुपये डासना के आध्यात्मिक नगर स्थित 400 वर्ग गज के प्लाट के खरीदने के एवज में दिए थे। लेकिन, आरोप है कि प्लाट पर कब्जा देने के नाम पर वसीम लगातार धनंजय को टरकाता आ रहा था। वसीम खुद को दिल्ली के एक विधायक का भतीजा बताता है। लंबे समय से आ रहे इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी भी हुई। जिसे महीम नाम के प्रापर्टी डीलर ने सुलझा दिया था। रविवार दोपहर धनंजय के भाई संजय के मोबाइल पर फोन आया कि वसीम धनंजय से मिलना चाहता है। करीब एक बजे दो कारों में सवार होकर आधा दर्जन बदमाश आए। बदमाशों में एक होमगार्ड की वर्दी में था। वसीम व महीम दोनों अलग-अलग कार में थे। अपार्टमेंट के गेट के पास काफी देर तक संजय, धनंजय व वसीम के बीच बातचीत होती रही। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। तभी एक बदमाश ने रिवाल्वर धनंजय के कनपटी पर लगा दी और उसे घसीटते हुए पास खड़ी कार में ले जाने की कोशिश की। जबकि, एक अन्य बदमाश ने भी रिवाल्वर तानकर धमकाने की कोशिश की। ऐसा होते देख संजय ने शोर मचा दिया। वहीं, दोनों पक्षों के बीच अपार्टमेंट के गेट पर काफी देर से चल रहे विवाद को देखकर कुछ लोग एकत्र हो गए थे। लिहाजा लोगों ने भी शोर मचाया और बदमाशों से उलझ गए। लोगों की हिम्मत को देख बदमाशों ने धनंजय को धकेल दिया और सभी एक ही कार में सवार होकर फरार हो गए। धनंजय ने आरोप लगाया कि सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, वसीम पर आरोप है कि उसने प्रभाकर नरोत्तम नारायण, शिव कुमार दत्ता व राहुल से करीब 13 लाख रुपये अलग-अलग जगहों पर प्लाट दिलाने के लिए ले रखे हैं। लेकिन, अभी तक उसने किसी को प्लाट नहीं दिलाया है।

No comments: