Saturday, June 2, 2007

गुजरात की ओर जाने वालीं कई ट्रेन रद्द

गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र : राजस्थान में आरक्षण के मुद्दे पर चल रहे आंदोलन के कारण गुजरात जाने वाली गाड़ियां रद्द कर दी गई। इससे गुजरात व राजस्थान की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बवाल के कारण कई गाड़ियां अनिश्चितकालीन देरी से चल रही थीं। बृहस्पतिवार को गोल्डन टेंपल मेल 20 घंटे, अहमदाबाद एक्सप्रेस 14 घंटे, आला हजरत एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस व गांधीधाम एक्सप्रेस अनिश्चितकाल के लिए लेट हो गई थीं। शुक्रवार को अनिश्चतकालीन विलंब से आने वाली सभी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया। हापुड़ कार्यालय के अनुसार रद्द हुई ट्रेनों में बरेली से भुज के बीच चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस भी शामिल है। ट्रेन रद्द होने की सूचना समय से न मिलने से सैकड़ों यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे।[Friday, June 01, 2007 10:17:18 PM (IST) ]

No comments: