Sunday, June 10, 2007

ढाई हजार का इनामी बदमाश धरा

गाजियाबाद। सिहानी गेट पुलिस ने व्यवसायी के घर लूट का प्रयास करनेवाले ढाई हजार के इनामी बदमाश बलराज उर्फ गुलशन को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल दो अन्य बदमाशों को मेरठ पुलिस मुठभेड़ में मार चुकी है। वारदात में शामिल चौथा बदमाश तिहाड़ जेल में है बंद। सिहानी गेट थाना प्रभारी योगेश पाठक ने बताया कि होली के दिन चार मार्च को हथियारबंद चार बदमाश लोहिया नगर निवासी चौधरी जगवीर सिंह के मकान में वारदात की नीयत से घुसे थे। जगवीर सिंह व परिजनों के विरोध पर बदमाशों को भागना पड़ा था। बदमाशों के हमले में जगवीर सिंह, उनका भाई ओमवीर, मां रामकली देवी व बेटी प्रियंका घायल हो गई थी। तीन माह से पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी थी। लेकिन, कोई सूत्र हाथ नहीं लगा। पुलिस को यह पता चला कि हाथापाई में एक बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गया था। जिसे बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठाकर मेरठ रोड की ओर भागे थे। जिस मोटरसाइकिल पर बदमाश भागे थे, वह सामान्य से अधिक आवाज करती थी। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश को गोली लगने की बात पुलिस को पहले नहीं बतायी गयी थी। वारदात की नये सिरे से पड़ताल करते हुए सिहानी गांव में पूछताछ की गयी तो कुछ लोगों ने बताया कि तेज आवाज करने वाली मोटरसाइकिल कुछ दिन पहले गांव के ही बलराज उर्फ गुलशन के पास देखी गई थी। बलराज के पास कुछ संदिग्धों का आना-जाना भी है। फिर क्या था, पुलिस ने बलराज की तलाश तेज कर दी। पड़ताल में खुलासा हुआ कि बलराज मूलरूप से मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर लूट के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित है। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि बलराज नंदग्राम इलाके में घूम रहा है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए। बलराज ने खुलासा किया कि घटना में उसके साथ राजेश कुशवाह, अंकित चौधरी उर्फ अमित व सुधीर चौहान भी शामिल थे। नौ मार्च को कंकरखेड़ा पुलिस, मेरठ के साथ हुई मुठभेड़ में अंकित चौधरी व सुधीर चौहान मारे जा चुके हैं। राजेश कुशवाह इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में है। बलराज ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें इस बात की भनक लगी थी कि जगबीर सिंह ने अपनी बस का सौदा किया है। दो लाख रुपये घर में ही रखे हैं। इसी रकम को लूटने के लिए उन्होंने लूट की योजना तैयार की थी।

No comments: