Saturday, June 9, 2007

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्कीम पर जागरूकता कार्यक्रम

गाजियाबाद, जासंकें : सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्कीम को लेकर टेटराटेक नामक कंपनी द्वारा शिब्बनपुरा में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके त्यागी ने कहा कि जब तक आम आदमी कूड़े के निस्तारण को लेकर जागरूक नहीं होगा, यह समस्या बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों को गीले व सूखे कूडे़ को अलग-अलग रखना चाहिए और सफाईकर्मियों द्वारा लाए जाने वाले रिक्शों में रखे अलग-अलग डिब्बों में रखना चाहिए। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद पांडेय ने योजना की विस्तृत जानकारी दी। लोगों ने आश्वासन दिया कि वे इस योजना को पूरी तरह से सहयोग देने को तैयार है। स्थानीय लोगों ने निर्णय लिया कि मोहल्ले में दो प्राइवेट कर्मचारी रखे जाएंगे, प्रत्येक घर से दस रुपये दिए जाएंगे और कूड़ा उठवाया जाएगा।

No comments: