Saturday, June 2, 2007

आईपीएस के छात्र पहुंचे जिलाधिकारी की शरण में

गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र : आईपीएस के छात्रों का मामला शुक्रवार को जिलाधिकारी तक पहुंच गया। परीक्षा परिणाम घोषित न होने से बीबीए व बीसीए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया व ज्ञापन देकर मदद की गुहार की। उधर, बढ़ते आंदोलन को देखकर संस्थान के चेयरमैन अशोक गर्ग का दावा है कि परिणाम अगले दो दिन में घोषित हो जाएगा। इतना ही नहीं, अब वो छात्रों के ओरिजनल सर्टिफिकेट भी लौटाने की बात कह रहे है। कविनगर स्थित इंस्टीटयूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के बीसीए व बीबीए पहले सेमेस्टर का परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है, जबकि अन्य तमाम कालेजों का परिणाम घोषित हो चुका है। ऐसे में परेशान छात्र आज जिला मुख्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की गुहार की। छात्रों का कहना है कि पिछले दो साल से संस्थान का परिणाम घोषित नहीं हो रहा है। बावजूद इसके संस्थान ने नए प्रवेश कर लिए और उन सभी छात्रों के सर्टिफिकेट की मूल प्रति अपने यहां अधिगृहित की हुई है। बढ़ते आंदोलन के बाद आज संस्थान के चेयरमैन अशोक गर्ग थोड़ा बैकफुट पर आए और उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह दस बजे से सभी छात्रों के ओरिजनल दस्तावेज लौटा दिए जाएंगे। वहीं परीक्षा परिणाम के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि संस्थान की मान्यता एक जुलाई 2005 से रिन्यू होनी थी, लेकिन इस प्रकरण पर गवर्नर के यहां से निर्णय अप्रैल 2007 में आया। अब विश्वविद्यालय में परिणाम तैयार हो गया है और अगले एक-दो दिन में ही परिणाम घोषित हो जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।[Friday, June 01, 2007 11:17:00 PM (IST) ]

No comments: